जिला स्तरीय प्रश्न मंच एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुमारी मिनाक्षी पटेल को प्रथम स्थान
कोरबा– जिला स्तरीय प्रश्न मंच एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का वर्चुअल आयोजन 05/06/2021 को जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें शासकीय हाई स्कूल रामपुर करतला की छात्रा कुमारी मिनाक्षी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने पूरे श्रेत्र का नाम रोशन किया है।
मिनाक्षी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने स्कूल के सभी शिक्षकों एवं संकुल के सक्रिय सीएसी लतीफ खान अंसारी को दिया है।
उनके इस सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं प्राचार्य मुरित लाल सारथी ने मिनाक्षी को बहुत-बहुत बधाई दिये हैं। एवं संकुल समन्वयक लतीफ अंसारी ने मिनाक्षी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मिनाक्षी के इस सफलता से पूरे रामपुर संकुल में हर्ष व्याप्त है।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
