राजस्व खनिज एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा 8 ट्रैक्टर और 1 चैन मशीन पर की गई कार्रवाई…

IMG-20220131-WA0053.jpg

जितेंद्र तिवारी

जांजगीर: कलेक्टर के निर्देश एवं खनि अधिकारी के मार्गदर्शन में राजस्व खनिज एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा बोरसी ,देवरी ,किकिरदा , हथनेवरा गड़ापाली क्षेत्र से 8 ट्रेक्टर वाहनों को जप्त किया गया है एवं 1 चैन माउंटेन मशीन को किकिरदा में सील किया गया है ।जिसमे 6 ट्रेक्टर ट्राली को बिर्रा पुलिस थाना में 2 ट्रेक्टर को कलेक्टरेट परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है ।सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एम.एम.डी.आर एक्ट 1957 के तहत कार्यवाही की गई है । खनिज विभाग के अनुसार अवैध उत्खनन/ परिवहन /भंडारण पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

कार्यवाही में ये रहे शामिल तहसीलदार बम्हनीडीह ,टी.आई.बिर्रा ,खनिज निरीक्षक जांजगीर ।

Recent Posts