शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद..मास्क न पहनने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही..

img_20220131_1137141159988104988202771-1024x768.jpg

रायगढ़/शहरवासियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी घर से बिना मास्क व गाड़ी की कागजातों के बिना निकल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। कोरोना का ग्राफ इन दिनों कम होता जा रहा है, परंतु अभी भी सावधानी जरूरी है। पुलिस द्वारा लोगों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर आज मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद है। मास्क न पहनने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।

लापरवाह वाहन चालको पर भी हो रही कार्यवाही–

बीते दिनों खरसिया चौकी पुलिस द्वारा शराब पीकर व बिना कागजात,लायसेंस के वाहन चलाने वाले एक लापरवाह चालक के ऊपर मोटी रकम 17,500 रु जुर्माने की कार्यवाही की गई थी। आज कोतवाली पुलिस द्वारा भी शहर के सड़कों पर बिना नंबर प्लेट,बिना लाइसेंस के फर्राटे भर रहे बाइक चालकों की पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

क्या कहते है नगर कोतवाल–

आज शहर के स्टेशन चौक, सत्तीगुड़ी चौक, शहीद चौक के पास बिना मास्क व लापरवाह चालकों पर कार्यवाही की जा रही है। शहर में बाइक चोरी की वारदात बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए बिना नंबर प्लेट के चल रही गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। नाबालिक वाहन चालकों पर भी नजर रखी जा रही है।

Recent Posts