बरमकेला:-अवैध बिक्री के लिये पैदल महुआ शराब ला रहा व्यक्ति गिरफ्तार, 15 लीटर महुआ शराब जप्त..

जगन्नाथ बैरागी
बरमकेला:-बरमकेला थाने के प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव आज दिनांक 05/06/2021 को हमराह आरक्षक कन्हैया चौहान, पुरूषोत्तम राठौर, मिनकेतन पटेल, दिनेश कुमार चौहान के साथ आबकारी एक्ट की कार्यवाही करने थानाक्षेत्र के ग्राम डभरा, भंवरपुर, गोबरसिंघा की ओर रवाना हुए थे । इसी बीच मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि *ग्राम भंवरपुर का मंगल विश्वकर्मा ग्राम डभरा की ओर से* प्लास्टिक जरीकेन में अवैध महुआ शराब लेकर पैदल आ रहा है । सूचना पर गवाहों को साथ लेकर बरमकेला स्टाफ *ग्राम भंवरपुर डबरी तालाब के पास* संदेही का इंतजार किये, कुछ देर बाद मंगल विश्वकर्मा एक जरकिने लिये पैदल आया जिसे रोककर चेक करने पर उसके 15 लीटर क्षमता वाले जरिकेन में *15 लीटर महुआ शराब* पूरा भरा हुआ मिला जिसे मंगल विश्वकर्मा अवैध बिक्री के लिये लाना बताया । आरोपी *मंगविश्वकर्मा पिता स्व0 पूर्णचंद विश्वकर्मा उम्र 43 वर्ष ग्राम भंवरपुर* के विरूद्ध थाना बरमकेला में 34(2),59क आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

