घर के बाडी में छिपाकर रखे 09 लीटर महुआ शराब की जप्ती…आरोपी को भेजा गया रिमांड पर, बरमकेला पुलिस की कार्रवाई….

रायगढ़ । दिनांक 19/01/2022 को बरमकेला थाने के सहायक उप निरीक्षक रूपलाल चौधरी के नेतृत्व में आरक्षक तरूण महिलाने, तरूण महिलाने द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम सराईपाली के शक्राजीत यादव के घर बाड़ी में जाकर शराब रेड की कार्रवाई किया गया । थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शक्राजीत यादव घर पर अवैध शराब की बिक्री करता है । पुलिस टीम द्वारा शक्राजीत यादव को घर के पास तलब कर शराब रखने के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर बाड़ी के पैरावट में शराब छिपाकर रखना बताया । आरोपी के पेश करने पर 09 लीटर महुआ शराब की जप्ती कर आरोपी शक्राजीत यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 32 वर्ष सा0 सराईपाली थाना बरमकेला पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

