घर के बाडी में छिपाकर रखे 09 लीटर महुआ शराब की जप्ती…आरोपी को भेजा गया रिमांड पर, बरमकेला पुलिस की कार्रवाई….

IMG-20220121-WA0011.jpg

रायगढ़ । दिनांक 19/01/2022 को बरमकेला थाने के सहायक उप निरीक्षक रूपलाल चौधरी के नेतृत्व में आरक्षक तरूण महिलाने, तरूण महिलाने द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम सराईपाली के शक्राजीत यादव के घर बाड़ी में जाकर शराब रेड की कार्रवाई किया गया । थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शक्राजीत यादव घर पर अवैध शराब की बिक्री करता है । पुलिस टीम द्वारा शक्राजीत यादव को घर के पास तलब कर शराब रखने के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर बाड़ी के पैरावट में शराब छिपाकर रखना बताया । आरोपी के पेश करने पर 09 लीटर महुआ शराब की जप्ती कर आरोपी शक्राजीत यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 32 वर्ष सा0 सराईपाली थाना बरमकेला पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Recent Posts