रायगढ़ में वैक्सीनेशन के बाद हुई मौत… रायपुर से मामले में जांच करने रायगढ़ आई टीम…..

d20fc2f3-3a1b-4ea6-a300-7b42efcdf7ed-640x351.jpg

रायगढ़। जिले से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। यहां वैक्सीनेशन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मामले में कल जिला स्तर पर जांच के निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद आज राजधानी रायपुर से स्वास्थ्य विभाग की ज्वॉइन्ट डायरेक्टर मधुलिक सिंह टीम के साथ रायगढ़ पहुंची हुई हैं।

वहीं पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग ने मौत का कारण टीका को नहीं माना है। साथ ही पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।

Recent Posts