बिग ब्रेकिंग: सारंगढ़ में चला तलवार, छोटे भाई को बचाने गये शेखर पर मोहल्ले के 18 वर्षीय युवक ने 17 वर्षीय नाबालिक संग मिलकर तलवार से किया जानलेवा हमला…विवेक पाटले ने मिनटों में की आरोपियों पर कार्यवाही….

IMG-20220113-WA0026.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। युवाओं में आपसी वाद-विवाद और झगड़ा आम समझी जाती है। लेकिन जब छोटी सी बात पर तलवार निकल जाए तो सहसा यकीन नही होता, लेकिन जब तलवार निकले और बेख़ौफ़ होकर तलवारबाजी भी हो जाये तो विषय संगीन हो जाती है। हम बात कर रहे है सारँगढ़ स्थित फुलझरिया पारा की जहां एक नाबालिक और उसका साथी किसी बात पर एक युवक की पिटाई कर रहे थे। बात जब बड़े भाई शेखर तक पहुंचती है तो वह अपने छोटे भाई का बीच-बचाव करने और समझाईश देने पहुंचता है, जिसकी जानकारी होने पर युवक घर जाकर तलवार और रॉड निकालकर धमकाने लगता है, साथ मे झगड़ा करने वाला नाबालिक भी जान से मारने सहित गंदी गालियां देने लगता है। हाथ मे रॉड और तलवार देखकर शेखर अपने जान बचाने भगने लगता है तो आरोपी युवक दौड़ाकर तलवार से हमला कर देता है। गनीमत हो कि तलवार शेखर के गर्दन में न लगकर दाएं हाथ में लगता है जिससे प्रार्थी को गम्भीर चोट आती है।

एक-बारगी पढ़ने पर यह कोई फिल्मी सीन सा लगता है लेकिन है हकीकत। फुलझरिया- पारा निवासी निक्की उर्फ-विक्की यादव, अपने नाबालिक सहयोगी के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहा था जिसको बचाने गये बढ़े भाई को शेखर उर्फ बिट्टू बरेठ जो खुद फुलझरियापारा का है जिसपर मामूली बात पर मारपीट कर तलवार से जानलेवा हमला किया गया है।

विवेक पाटले की इंस्टेंट कार्रवाई से पल भर में दबोचे गये अपराधी-

सारंगढ़ में जैसे ही तलवारबाजी की जानकारी थानेदार विवेक पाटले को हुवी उन्होंने अपने हम स्टॉफ को तत्काल आरोपियों को पकड़ने आदेशित किया। इससे पहले की आरोपी अपने नाबालिक साथी सहित कहीं भागने या छिपने में कामयाब होते कानून का हाथ दोनो के गिरेबान पर था, अर्थात दोनो आरोपी थाने में थे। युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं आर्म्स एक्ट के 307, 25, 324, 294, 506, 323, के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

क्या कहते है टी आई विवेक पाटले-

सारंगढ़ में कानून हाथ मे लेने वालों पर कोई रहम नही बरता जायेगा।मामूली सी बात पर तलवारबाजी की घटना समझ से परे है। छोटे भाई को झगड़े से बचाने गये युवक पर रॉड और तलवार से हमले की शिकायत पर आरोपी युवक पर विभिन्न धाराओं आर्म्स एक्ट के 307, 25, 324, 294, 506, 323, के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इस हमले से अभिभावक भी लें सबक-

युवाओं में लड़ाई-झगड़े की बात सामान्य है लेकिन अगर इतनी छोटी सी बात पर हथियार से हमले में कहीं न कहीं अभिभावकों की भी नैतिक जिम्मेदारी तो बनती है। सबसे बड़ा सवाल की आरोपी के घर मे तलवार कहाँ से आया और कब से है ये भी जांच का पहलू है।

Recent Posts