सारंगढ़-बरमकेला के बीच सफर करने वाले चारपहिया वाहन हो जायें सावधान….माधोपाली- दानसरा के बीच लगा है जाम…

IMG-20211230-WA0061.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। सारंगढ- बरमकेला के मध्य दिन में हज़ारों चारपहिया वाहन का आवागमन होता है। लेकिन देर शाम से रायपुर से आने वाला कम्पनी वाहन दानसरा बेरियर समीप बीच रास्ते मे अटक गया है। जिस कारण से चारपहिया वाहनों का आवागमन मुश्किल है।

अतः आप अपने स्वजनो को तत्काल सूचित करें।
वाहन माधोपाली से बटाउपाली होते हुवे या बन्धापाली -गोड़म होते हुवे ही जा सकता है।

नोट- बन्धापाली-गोड़म बड़े वाहनों के लिए बेहतर होगा…

ड्राइवर के अनुसार चंद्रपुर पुलिया में बन्द होने के कारण उसने अपने वाहन को आम लोगों के कहने पर दानसरा से बरमकेला के रास्ते रायगढ़ ले जा रहे थे। तभी भारी समान वाले वाहन को ले जाते वक्त दानसरा और माधोपाली में मध्य तालाब के समीप दो पेड़ों के बीच उनका वाहन फंस गया और पूरा रोड जाम हो गया है।

Recent Posts