मध्यप्रदेश

डेटिंग ऐप पर प्यार, कार में सेक्स के समय पहुंचे चार लोग और फिर…सुनकर दहल जाएगा दिल…

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के हाथ एक ऐसा गैंग लगा है, जो समलैंगिक रिलेशनशिप की आड़ में लोगों को अपना शिकार बनाता था। इस गैंग के लोग डेटिंग ऐप पर आकर्षक प्रोफाइल बनाकर पहले लोगों को निशाना बनाते और फिर उसे पूरी तरह से ब्लैकमेल करने पर उतारू हो जाती। गैंग के लोग वीडियो वायरल करने की धमकी देते। फिलहाल पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित गैंग के 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

: दरअसल, एक समलैंगिक रिलेशनशिप की तलाश में एक शख्स ने एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया। यहां उसे ‘रियली रिलेशनशिप’ नाम का एक प्रोफाइल मिला और दोनों के बीच बात चीत शुरू हुई। कुछ ही दिनों में ये बातचीत अंतरंग हो गई और दोनों खुलकर एक-दूसरे से अपनी ख्वाहिशें शेयर करने लगे। इसी बीच 29 मार्च को रात 9 बजे नितेश को मिलने के लिए निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन बुलाया गया। श्ख्स तय वक्त पर पहुंच गया।

गाड़ी एक अंधेरी और सुनसान गली में आकर रुक गई
कुछ ही देर में लाल रंग की एक कार उसके पास आकर रुकी और युवक उसमें बैठ गया। गाड़ी के अंदर वही शख्स था जिससे अभी तक वो केवल मैसेज पर बात करता था। शख्स को बिल्कुल भी इस बात की भनक नहीं थी, कि उसके साथ क्या होने वाला है। दोनों पहले एक लॉन्ग ड्राइव पर निकले और इसके बाद गाड़ी एक अंधेरी और सुनसान गली में आकर रुक गई। नितेश के इस ‘रियली रिलेशनशिप’ वाले साथी ने गाड़ी के ग्लास को उठा दिया और दोनो संबंध बनाने लगे।

इसी बीच वहां गाड़ी के बाहर से लोग पहुंचे और खिड़की खोलकर वीडियो बनाने लगे। इससे पहले कि वह श्ख्स कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उसकी सारी हरकतें मोबाइल के कैमरे में कैद हो गईं। उसका फोन छीन लिया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 हजार रुपए मांगे गए।

आपको बता दें कि शख्स एक ऐसे गैंग का शिकार बन चुका था, जो सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों के लूट और फिर ब्लैकमेलिंग का काम करता था। इस गैंग में वो लड़का भी शामिल था, जिसे युवक अपना प्यार समझ रहा था। कई दिनों तक उसके साथ ब्लैंकमेलिंग होती रही। और आखिरकार, तंग आकर शख्स पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद जो खुलासा हुआ वह काफी हैरान करने वाला था।

शिकंजे में फंसा सेक्सटॉर्शन गैंग
दरअसल, गे डेटिंग के नाम पर ये गैंग ईस्ट दिल्ली के शकरपुर से संचालित हो रहा था। पीड़ित शख्स ने पुलिस को अपनी पूरी आपबीती बताई। उसका मोबाइल भी इस गैंग के पास था। गैंग के लोग उसके मोबाइल से युवक की पत्नी को फोन कर रुपयों की डिमांड करते। वो धमकी देते थे कि अगर रुपए नहीं दिए गए, तो उसके पति के वीडियो को उनके रिश्तेदारों के बीच वायरल कर दिया जाएगा। शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई। टीम ने उस इलाके के सीसीटीवी खंगाले, जांच और कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस को एक सीसीटीवी में उस कार का नंबर दिख गया। इसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को धर दबोचा।

पुलिस का कहना है कि ये गैंग अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस को इनके कब्जे से जो मोबाइल मिले, उनमें कुछ और लोगों के भी इस तरह के वीडियो और फोटो मिले हैं। पुलिस पूछताछ में इन पांचों ने बताया कि वो डेटिंग ऐप पर आकर्षक प्रोफाइल बनाकर शादीशुदा लोगों को अपना निशाना बनाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *