नई दिल्ली

IPL से बड़ी लीग सुरु करेगा ये देश,बीसीसीआई करेगा मदद!…

आईपीएल वो नाम है जिसे सुनकर हर क्रिकेट प्रेमी के दिमाग में पैसों की बरसात सामने आ जाती है. साल 2008 में बीसीसीआई ने आईपीएल को शुरू किया था इस साल 16वां सीजन खेला जा रहा है.

जिस तरीके से इस लीग में खिलाड़ियों को पैसे मिलते हैं, देश के साथ-साथ विदेशी प्लेयर्स लीग में खेलना चाहते हैं. आप इस बात से अंदाजा लगा लीजिए कि बीसीसीआई के A+ कांट्रेक्ट में प्लेयर्स को सालाना 7 करोड पर मिलते हैं. वहीं पंजाब ने अकेले सैम करन को 18 करोड़ में खरीद लिया, वो भी सिर्फ 14 मैचों के लिए. यानी एक करोड़ से भी ज्यादा हर एक मैच के लिए सैम करन को मिलेंगे. इसी को देखते हुए अब सऊदी अरब क्रिकेट में अपनी बादशाहत बनाना चाहता है.

सऊदी अरब कर रहा है गजब की प्लानिंग

सऊदी अरब की प्लानिंग है कि आईपीएल से बड़ी लीग लेकर आया जाए, जिसमें बीसीसीआई आईपीएल की फ्रेंचाइजी उसकी मदद करें. रिपोर्ट्स हैं कि सऊदी अरब आईपीएल की फ्रेंचाइजी से बात करना शुरू भी कर दिया है. आपको पता है कि सऊदी अरब ने अभी फुटबॉल के लिए रिकॉर्ड तोड़ रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ा था. यानी फुटबॉल के साथ क्रिकेट में सऊदी अरब की नजर है. वह जानता है कि टी20 लीग ही इसकी सबसे बड़ी शुरुआत हो सकती है.

फुटबॉल के बाद क्रिकेट पर है नजर

सऊदी अरब के क्रिकेट फेडरेशन अध्यक्ष प्रिंस सऊद बिन मिशाल अल-सऊद ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम क्रिकेट में आगे जाना चाहते हैं. क्योंकि जिस तरीके से एशिया में क्रिकेट को लेकर फैंस दीवाने हैं, वह हमें कहीं ना कहीं मदद करेगा. हालांकि ऐसा नहीं है कि सऊदी अरब अकेले की नजर T20 क्रिकेट लीग पर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज अपनी टी20 लीग शुरू कर चुके हैं.

आईपीएल की बादशाहत को होगा खतरा

सऊदी अरब की लीग से कहीं ना कहीं आईपीएल को खतरा जरूर होगा. क्योंकि अगर बीसीसीआई को आइसीसी के मजबूरन अपने प्लेयर्स सऊदी अरब लीग में खिलाने पड़े तो आईपीएल को घाटा होना तय है. साथ में सभी देशों का इंटरनेशनल क्रिकेट भी डाउन जाएगा. जिस तरीके से खिलाड़ी दूसरे देशों के लीग में खेलना पसंद कर रहे हैं नेशनल टीम को छोड़कर, वह कहीं ना कहीं क्रिकेट के लिए खतरे की घंटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *