अरुण गुड्डू यादव के आने से कांग्रेस हुवी और मजबूत,सारंगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने प्रदेश कांग्रेस ने दिया अहम जिम्मेदारी…

IMG-20211218-WA0074.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ।नगरीय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश पर कुटेला के विरिष्ट जन नेता अरुण गुड्डू यादव को अहम जिम्मेदारी सौपी गई है ।जिसको लेकर कांग्रेस खेमे में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है ।पालिका चुनाव में बीजेपी से सीधा मुकाबला कर रही सत्ता पक्ष कांग्रेस नगर पालिका में काबिज भाजपा को हरा कर अपनी ताज पोषी कराने में पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में प्रचार प्रसार कर रही है ऐसे में नगर के वरिष्ठ जननेता अरुण गुड्डू यादव के कांग्रेस खेमे में आने के बाद कांग्रेस की ताजपोशी होनी निश्चित माना जा रहा है क्योंकि राजनीति में अरुण गुड्डू के मुकाबला कर पाना सीधी उंगली से घी निकालने के बराबर है ।मतदान से एक दिवस पूर्व उनके कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी के साथ प्रवेश करना कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत है ।

गौरतलब है कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ राजधानी से लौटे अरुण गुड्डू यादव का कांग्रेस प्रत्यासी सरिता मल्होत्रा एव कांग्रेस के दिगज्ज नेता घनश्याम मनहर गुरुजी सहित भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों एव वार्ड वासियो ने बम पटाखे फोड़ कर आत्मीय स्वागत किया ।साथ ही वार्डवासी भारी संख्या में आत्मीय स्वागत किया। सभी कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। वार्ड प्रत्यासी शुश्री सरिता मल्होत्रा,घनश्याम मनहर,नरेंद्र यादव,राजू ठाकुर,अरूण यादव,मितेन्द्र यादव,सुनील यादव,दिलीप बरेठ,जर्मन चौहान,जीवन चौहान, नवनीत चंदेल,जग्गू ठाकुर,बोधिराम चौहान,किशोर यादव,सतीश श्रीवास, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Recent Posts