तीन दिन तक बंद रहेंगे शराब दुकान, बार और क्लब, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
राजनांदगांव: नगर पालिका आम एवं उप निर्वाचन 2021 को संपन्न कराने के लिए मतदान तथा मतगणना के दिन शराब दुकानें, होटल बार, क्लब आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका परिषद खैरागढ़ क्षेत्र में स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को इस दौरान बंद रखने के लिये आदेश जारी किये हैं।
नगर पालिका आम एवं उप निर्वाचन का चुनाव 20 दिसम्बर को एवं 23 दिसम्बर को मतों की गणना की जाएगी। मतदान तिथि 20 दिसम्बर से 48 घण्टे पहले अर्थात 18 दिसम्बर को शाम 5 बजे से 20 दिसम्बर को मतदान समाप्ति तक देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार मतगणना के दिन 23 दिसम्बर को संपूर्ण दिवस देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में शुष्क दिवस के दौरान अवैध मदिरा, धारण, परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
