तीन दिन तक बंद रहेंगे शराब दुकान, बार और क्लब, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

राजनांदगांव: नगर पालिका आम एवं उप निर्वाचन 2021 को संपन्न कराने के लिए मतदान तथा मतगणना के दिन शराब दुकानें, होटल बार, क्लब आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका परिषद खैरागढ़ क्षेत्र में स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को इस दौरान बंद रखने के लिये आदेश जारी किये हैं।
नगर पालिका आम एवं उप निर्वाचन का चुनाव 20 दिसम्बर को एवं 23 दिसम्बर को मतों की गणना की जाएगी। मतदान तिथि 20 दिसम्बर से 48 घण्टे पहले अर्थात 18 दिसम्बर को शाम 5 बजे से 20 दिसम्बर को मतदान समाप्ति तक देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार मतगणना के दिन 23 दिसम्बर को संपूर्ण दिवस देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में शुष्क दिवस के दौरान अवैध मदिरा, धारण, परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

