गृह मंत्रालय ने कोरोना के खिलाफ मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक बढ़ाया……बढ़ सकता है लॉक डाउन..?
जगन्नाथ बैरागी
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि जिन जिलों में अधिक मामले हैं, वहां पर स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जाएं। गृह मंत्रालय ने कहा कि नियंत्रण को कठोरता से लागू करने से दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे भारत में कोविड के मामलों में गिरावट हुई है। केंद्र ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बावजूद देश में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या अब भी बहुत ज्यादा है। बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने 29 अप्रैल को एक आदेश जारी करते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों निर्देश देते हुए कहा था कि वे अधिक संख्या वाले जिलों में कंटेनमेंट जोन बनाए और वहां तेजी से लोगों का टेस्टिंग करें। इसके साथ-साथ गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा था कि उन जिलों की पहचान करें जहां पर पॉजिटिव रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 211298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27369093 हो गई। वहीं, देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत दर्ज की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3847 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 315235 हो गई।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
