जिला कांग्रेस कमिटी सचिव के ऊपर हुआ अपराध दर्ज..पढ़िए आखिर क्या है पूरा मामला…


जगन्नाथ बैरागी
कोरबा जिला कांग्रेस सचिव बरपाली निवासी राजू खत्री के ऊपर हुआ अपराध दर्ज राजू पूर्व में भी कई घटना को अंजाम दे चुके है पोलिश में उनका नाम निगरानी गुंडा बदमाश में दर्ज है एवं अवैध रूप से चकना दुकान का संचलन करता है चुकी कल २५-५-२०२१ को घर के पास ही रहने वाली प्रियंका सोनी घर मे अकेले थी उसी समय राजू खत्री एवं उनकी धर्म पत्नी अनिता खत्री उनके घर जा कर असलिल गाली गलौच करने लगे एवं उनकी पत्नी जो की बरपाली ग्राम पंचायत मे पंच है उनके द्वारा यह धमकी दिया गया की मैं गाव की पंच हूँ तुमको गाँव से निकलवा दूँगी इतना होने के बाद राजू खत्री द्वारा मार पिट करने की धमकी देते हुए बोला गया की मैं जिला कांग्रेस कमिटी का सचिव हूँ जो मैं बोलूँगा वही पोलिस करेगी मेरा पोलिश वालों के साथ उठना बिठना है इन सब बातों से लड़की भयभीत हो कर उरगा थाना मे अपराध पंजिबध करायी है जिसमें पोलिश द्वारा राजू खत्री एवं उनके पत्नी अनिता खत्री के ख़िलाफ़ धारा २९४.५०६.३४ भादवी के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया है।।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
