रमेश पटेल बने गुड़ेली भाजपा आईटी सेल सोशल मीडिया (ट्वीटर) प्रमुख..

IMG-20210510-WA0055.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़
रायगढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल जिला महामंत्री द्वय अरुण धर दीवान/सतीश बेहरा के सहमति पश्चात आईटी सेल के जिला संयोजक अंशु टुटेजा ने आईटी सेल की जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए रायगढ़ जिला के सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले गुड़ेली मण्डल भाजपा आईटी सेल सोशल मीडिया (ट्वीटर) के प्रमुख के रूप में रमेश पटेल को दायित्व प्रदान किया गया। जिसके लिए रमेश पटेल ने रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री और जिला आईटी सेल संयोजक का हृदय से धन्यवाद किया और कहा कि जिन्होंने मुझे रायगढ़ जिला के सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र आने वाले गुड़ेली मण्डल का आईटी सेल में सोशल मीडिया (ट्वीटर) प्रमुख के रूप में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी और मुझपे अपना विश्वास दिखाया। मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।
रमेश पटेल ने कहा की इस नवीन दायित्व को पूरी निष्ठा से निभा सकू जिसके लिए मैं आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करता हूं।

Recent Posts