सारंगढ़-सरपँच पति द्वारा ग्रामवासियों पर गलत आरोप और मानसिक प्रताड़ित कर परेशान करने की शिकायत….ग्रामीणों ने की एसडीओपी एवं जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत…
सारंगढ़
ग्राम पंचायत साल्हे के ग्रामीणों ने आज मंगलवार को सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत की है कि गांव के कुछ ग्रामीण झूठी शिकायत कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं अपमानित करने की शिकायत की गई है वही आवेदन के माध्यम से बरत राम साहू भरत जाटवार एवं प्रेम कुमार ने बताया कि हमारे खिलाफ गांव के विष्णु सिदार द्वारा एक झूठी शिकायत थाना मैं किया गया है वही नेतागिरी करते हुए जो गांव के सरपंच पति है के द्वारा वासुदेव साहू एवं तुलाराम जाटवर के साथ मिलकर मनगढ़त कहानी गढ़कर झूठी शिकायत पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के समक्ष किया गया है जिसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रार्थी पक्ष को प्राप्त हुआ है जबकि उपरोक्त शिकायत पूर्णतः मिश्रया व निराधार हैं क्योंकि वास्तविक तथा यह है कि विष्णु सिदार के द्वारा कभी कोई रकम प्रार्थी पक्ष को अथवा गांव वालों को नहीं दिया गया है बल्कि कार्तिक सिदार द्वारा जो रकम गांव का था जिसे उधार लिया था ।वही गांव के पटेल एमन लाल पटेल को गांव के 80 से 90 व्यक्तियों के समक्ष वापस किया है तथा स्टाफ में लिखा-पढ़ी कर गांव वालों को दिया भी है फिर भी जानबूझकर गांव समाज एवं क्षेत्र में प्राथियों के नाम को बदनाम करने तथा मानसिक क्षति पहुंचाने के नियत से आपस में षड़यंत्र कर झूठी शिकायत किया गया है जिसे देख सुनकर प्रार्थी पक्ष अत्यंत ही दुखी हैं तथा अपमानित महसूस कर रहे हैं प्रार्थी पक्ष का मानहानि जानबूझकर किया गया है वही शिकायत करता हूं का कभी भी किसी भी प्रकार से हुक्का पानी बंद नहीं किया गया है जिसके विरुद्ध उचित कारवाही किया जाना न्यायोचित होगा जिसकी शिकायत हमारे द्वारा आज सारंगढ़ पुलिस अनु विभागीय अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक से की जा रही है जहां हमारे विरुद्ध शिकायत किया गया है उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है और वही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर मांग की गई है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
