रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड (आरईजीएल) के सौजन्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा किया गया पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का किया आयोजन….

रायगढ़/रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड (आरईजीएल) के सौजन्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के अमलीभौना, छोटे भंडार और बड़े भंडार ग्राम में पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। 16, 18 और 20 नवम्बर 2021 को आयोजित पशु चिकित्सा जाँच शिविर छत्तीसगढ़ राज्य पशुधन विकास विभाग- पुसौर के संयुक्त मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ ग्राम सरपंच छोटे भंडार सतरूपा चौहान, उप सरपंच मीना सिदार, पशु चिकित्सालय पुसौर के सहायक शल्य चिकित्सक डॉ.सी.एस.पटेल एवं डॉ.शिव कुमार सिदार तथा सहायक क्षेत्रीय अधिकारी- बड़े भंडार शिव कुमार साहू द्वारा किया गया।शिविर का प्रमुख उद्देश्य ग्राम स्तर पर ही पशुओं के स्वास्थ की जाँच व उपचार प्रदान कर प्रजनन, टीकाकरण, कृमिनाशक, बाँझपन के शिकार पशुओं को उपचार एवं पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन एवं पशु प्रबंधन के प्रति जागरूक कर उनकी क्षमताओं का विकास कर आय वृद्धि में सहायता करना भी है।प्रशिक्षित टीम के द्वारा तीनों ग्राम के करीब 50 पशुपालकों के 200 से अधिक पशुओं के स्वास्थ्य जाँच व एफएमडी का टीकाकरण किया गया। वहीं बाँझपन, डायरिया, कृमि रोगों का निदान हेतु निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया और पशुओं को पोषक तत्वों के मिश्रण खिलाना, नियमित रूप से डीवॉर्मिंग और टीकाकरण कराने की सलाह दी गई।
शिविर में आए पशुपालक ओशराम निषाद, मनोज सिदार, यादराम सिदार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ग्राम के लगभग 85 % पशुधन एफएमडी रोग से संक्रमित थे और कुछ चल फिर पाने में भी असमर्थ थे। अदाणी फाउंडेशन द्वारा सही समय में इस शिविर में पशुओं का स्वास्थ्य जाँच एवं टीकाकरण किया गया, जिससे ये पशु जल्द स्वस्थ होंगे। हम सभी पशुपालक शिविर के आयोजन के लिए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त करते है।अदाणी फाउंडेशन के साइट सीएसआर हेड पूर्णेदू कुमार ने निकट भविष्य में अन्य परिधीय ग्रामों में भी इस तरह के स्वास्थ्य जॉच हेतु शिविरों का आयोजन किए जाने की बात कही है। कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन- आरईजीएल से विवेक पाण्डेय परमेश्वर गुप्ता, नीलेश महाना एवं गणमान्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

