अच्छी खबर: रायपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पार्थ स्थापक 20 नवंबर को सारंगढ़ के श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल में रहेंगे उपस्थित…. ऐसे करायें अपना पंजीयन…

IMG-20211116-WA0042.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। नवघोषित सारंगढ़ जिले में स्वास्थ्य के लिए समर्पित एकमात्र मल्टी-स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल है। जहां अपने मरीजों की बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हैं।
इसी तारतम्य में श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ ने क्षेत्रवासियों की सुविधा और हृदयरोगियों हेतु छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पार्थ स्थापक को प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को क्षेत्रवासियों की सेवा हेतु आग्रह किया है।

हृदय से सम्बंधित किसी भी समस्या हेतु तत्काल करायें पंजीयन-

सांस फूलना, बेचैनी, सांस का रुक-रुक कर आना, चेतना में कमी,छाती में दर्द,आखों के आगे अंधेरा छाना, घबराहट इत्यादि हृदय सम्बंधित प्रत्येक समस्या के लिए आप कार्डियोलोजिस्ट डॉ पार्थ स्थापक से परामर्श और ईलाज हेतु क्षेत्रवासी सम्पर्क कर सकते हैं।

अग्रिम पंजीयन अनिवार्य-

लोगों की सहूलियत के लिए श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल ने अग्रिम पंजीयन कराने की सुविधा दी है। अग्रिम पंजीयन हेतु-

1..7648028703
2..9827990918
3..7898964277
नम्बरो पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।

नोट-भविष्य में दिल के दौरे/स्ट्रोक रोकने हेतु सहायक टेस्ट जरूर कराएं,सुरक्षित रहें।

Recent Posts