विज्ञान संकाय के व्याख्याताओं का पाँच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण संपन्न..ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पत्र निर्माण पर रहा फोकस..
रायगढ़, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विकासखंड रायगढ़ के हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में पदस्थ विज्ञान संकाय के व्याख्याताओं के लिए ब्लूप्रिंट प्रश्न पत्र निर्माण एवं आधुनिक शिक्षण शास्त्र पर आधारित पाँच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन माध्यमिक शाला जुर्डा में किया गया। यह प्रशिक्षण 12 से 16 जनवरी तक संचालित हुआ, जिसमें विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्न पत्र निर्माण की वैज्ञानिक प्रक्रिया से परिचित कराना, मूल्यांकन प्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं परिणामोन्मुखी बनाना तथा कक्षा शिक्षण को दक्षता आधारित एवं विद्यार्थी-केंद्रित स्वरूप प्रदान करना रहा।
पाँच दिवसीय प्रशिक्षण में बीआरजी श्री सुरेंद्र कुमार पटेल, श्री चंद्रशेखर वैष्णव, श्रीमती दीपा चौहान एवं श्री गोविंद डनसेना द्वारा गणित, भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषयों के अनुरूप मॉडल ब्लूप्रिंट, प्रश्न पत्र निर्माण, अंक विभाजन, कठिनाई स्तर निर्धारण, अधिगम परिणाम आधारित प्रश्न निर्माण एवं उत्तरमाला तैयार करने की विधियों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समूह कार्य एवं प्रायोगिक अभ्यास के माध्यम से शिक्षकों से स्वयं प्रश्न पत्र भी तैयार करवाए गए।
प्रशिक्षण के दौरान डाइट धरमजयगढ़ के सहायक प्राध्यापक श्री जी.एन. दुबे उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अवधारणाओं, दक्षता आधारित मूल्यांकन प्रणाली तथा ब्लूप्रिंट आधारित परीक्षा व्यवस्था पर मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस श्री प्रशांत राय, सहायक संचालक ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर शिक्षकों को संबोधित किया एवं परीक्षा परिणामों में गुणात्मक सुधार लाने, विद्यार्थियों को मेरिट सूची एवं टॉप-टेन में स्थान दिलाने हेतु निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण डाइट धरमजयगढ़ के प्राचार्य श्री अनिल पैंकरा के मार्गदर्शन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय पटेल के संरक्षण तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित किया गया। पाँच दिवसीय इस प्रशिक्षण में विकासखंड के 68 विज्ञान विषय के व्याख्याताओं ने सहभागिता की। समापन सत्र में प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए ऐसे अकादमिक कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता जताई। अंत में सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
