राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूल बच्चों को निःशुल्क चश्मा वितरण…
सारंगढ़। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के समस्त मिडिल स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की नेत्र जांच कर दृष्टिदोष से ग्रसित बच्चों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के कुल 441 मिडिल स्कूलों में दर्ज 21,576 विद्यार्थियों में से 19,767 बच्चों की नेत्र जांच की गई। जांच के दौरान ब्लैकबोर्ड के अक्षर धुंधले दिखना, पढ़ते समय आंखों से पानी आना, सिरदर्द जैसी शिकायतों वाले बच्चों की विशेष जांच की गई। नेत्र परीक्षण में 776 बच्चों में दृष्टिदोष (निकट दृष्टि दोष एवं दूर दृष्टि दोष) पाया गया, जिनका चश्मे का नंबर निर्धारित कर उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया।
ब्लॉकवार स्थिति इस प्रकार रही—
बिलाईगढ़ ब्लॉक: 178 मिडिल स्कूलों के 9,702 विद्यार्थियों की जांच में 280 बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया।
सारंगढ़ ब्लॉक: 144 मिडिल स्कूलों के 6,827 विद्यार्थियों की जांच में 334 बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया।
बरमकेला ब्लॉक: 119 मिडिल स्कूलों के 3,238 विद्यार्थियों की जांच में 162 बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया।
सभी चिन्हित बच्चों को निःशुल्क चश्मा प्रदान कर नियमित उपयोग करने की सलाह दी गई।
इसके साथ ही जिले में मोतियाबिंद उन्मूलन की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है। अब तक 1,552 व्यक्तियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया गया है, जिसमें 301 व्यक्तियों की दोनों आंखों तथा 1,251 व्यक्तियों की एक आंख का सफल ऑपरेशन किया गया। इनमें 812 महिलाएं एवं 740 पुरुष शामिल हैं।
आयु वर्ग अनुसार मोतियाबिंद ऑपरेशन—
1 से 20 वर्ष: 3 व्यक्ति
21 से 50 वर्ष: 105 व्यक्ति
51 से 60 वर्ष: 388 व्यक्ति
60 वर्ष से अधिक: 1,056 व्यक्ति
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों से बच्चों की पढ़ाई में सुधार के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी बेहतर दृष्टि का लाभ मिल रहा है, जिससे जिले में नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
