पुसौर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई : 48 पाऊच ओड़िशा ब्रॉड अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार…
रायगढ़- पुसौर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बुधवार शाम ग्राम पडिगांव तेलीपाली चौक में दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ओडिशा ब्रांड का पेड छाप महुआ शराब के 48 पाउच बरामद किए गए, जिसकी कुल मात्रा 8.640 लीटर और अनुमानित कीमत 2400 रुपये है।
दरअसल थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम त्रिभौना निवासी सुशील चौहान पिता आकुल चौहान उम्र 32 वर्ष बोरी में भरकर अवैध महुआ शराब लेकर पैदल ग्राम पडिगांव की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम पडिगांव के तेलीपाली चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त की गई। पूछताछ में युवक ने अवैध बिक्री के लिए शराब रखने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक अनूप साव और दिलीप सिदार शामिल रहे।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
