छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड को झटका! रायपुर में अरबों रुपए की जमीन पर दावा ख़ारिज, निगम के हक़ में आया फ़ैसला…

रायपुर में अरबों की बेशकीतमी जमीन को छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताने वाले दावे को रायपुर संभागायुक्त ने खारिज कर दिया है। सालों से छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड दावा कर रहा था कि नयापारा में खसरा नंबर 689 जिसका रकबा साढ़े चार एकड़ से ज्यादा है, यह जमीन नयापारा मस्जिद की है। इस जमीन को फजले करीम का बाड़ा कहा जाता रहा है।
संभागायुक्त ने नगर निगम रायपुर के पक्ष में सुनाया फैसला
इस मामले में अपर कलेक्टर ने पहले ही जांच के बाद वक्फ बोर्ड के दावे को खारिज कर दिया था। केस हारने के बाद वक्फ बोर्ड ने संभागायुक्त के यहां अपील की थी। इसमें दूसरा पक्ष नगर निगम था, दस्तावेजों की जांच के बाद संभागायुक्त ने नगर निगम रायपुर के पक्ष में फैसला सुनाया है।
वक्फ के दावे में मस्जिद के आसपास की जमीन, फजले करीम का बाड़ा समेत नवीन मार्केट नामक कांपलेक्स, डबरी स्कूल, मैदान, कन्या शाला, ऊर्दु स्कूल, प्राथमिक शाला, सामुदायिक शौचालय और उससे जुड़े मकान दुकान, जमीन पर मकान और भवन, बिजली आफिस, को अपनी संपत्ति बताई थी।
जांच के बाद निगम को जमीन का मालिक बताया
निगम की ओर इस मामले में साल 1920-21 और 1923-24 के दस्तावेज प्रस्तुत किए, रिकार्ड में जमीन मनुनिसिपल कमेटी और पुलिस महकमे के नाम दर्ज है। दस्तावेजों की जांच के बाद निगम को जमीन का मालिक बताया गया है। यहां बनी दुकान, मकानों, भवनों से राजस्व वसूल सकेगा, या नया निर्माण कर सकेगा। फैसले के बाद अब तक छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

