प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मुकसान से बचने के लिए 31 जुलाई 2025 तक किसान करा सकते हैं, फसल बीमा – उपसंचालक क़ृषि श्रीवास्तव

सारंगढ़: जिले के किसान भाई विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे – बाधित रोपाई/रोपण जोखिम- अधिसूचित क्षेत्र में कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण अधिसूचित मुख्य फसल की बोआई/रोपण/अंकुरण नहीं हो पाने वाली नुकसान से सुरक्षा प्रदान करेगा, साथ ही ओलावृष्टि, जलभराव, बादल का फटना, प्राकृतिक आकाशीय बिजली, चक्रवाती वर्षा एवं बेमौसम होने वाली बरसात से नुकसान से बचने के लिए फसल बीमा करा सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिले के ऋणी एवं अऋणी कृषक बीमा का लाभ लेने हेतु जिला के सहकारी बैकों में तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर फसल बीमा करा सकते है । किसानों के लिए सदैव तत्पर श्री श्रीवास्तव उप संचालक कृषि जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष खरीफ सीजन के धान सिंचित, धान असिंचित, मक्का, कोदो-कुटकी, रागी अरहर, उड़द एवं मूंग फसल शामिल है । वहीं रबी सीजन के लिये चना, गेंहूं सिंचित एवं असिंचित राई-सरसों फसल को अधिसूचित किया गया है । जिसके लिये खरीफ फसल हेतु बीमित कुल बीमित राशि ऋणमान के आधार पर 2 प्रतिशत और रबी फसल के लिये बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत अथवा वास्तविक प्रीमियम जो भी हो, प्रीमियम के रूप में किसान द्वारा वहन किया जाएगा । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत 3 वर्षों के लिये जिले में चयनित बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को फसल बीमा करनें निर्धारित किया गया है ।
खरीफ वर्ष 2023 में कुल 12 गांव के 1727 कृषकों का 42,19,497.00 रुपये का बीमा भुगतान किया गया है । उप संचालक कृषि द्वारा जिले के अधिकाधिक किसानों से निर्धारित तिथि 31 जुलाई 2025 तक अपनी फसल का अनिवार्य रूप से बीमा कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत लाभन्वित होने का आग्रह किया गया है ।
बीमित राशि प्रति हेक्टर के मान से निर्धारित किया गया –
क्र. फसल का नाम प्रीमियम राशि (रु.) बीमित राशि (रु.)
1 धान सिंचित 1100.00 55000.00
2 धान असिंचित 860.00 43000.00
3 मूंगफली 980.00 49000.00
4 मक्का 780.00 39000.00
5 अरहर 447.20 43000.00
6 उड़द 580.00 29000.00
7 मूंग 290.00 29000.00
8 कोदो 170.00 17000.00
9 कुटकी 190.00 19000.00
10 रागी 160.00 16000.00
11 सोयाबीन 300.00 30000.00
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

