नहाने गयी महिला की कुँए में गिरने से हुवी दर्दनाक मौत….
जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम गुडलु नवापारा में नहाने गयी 52 वर्षिय महिला की कुएं में पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गयी है। मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक जयनंदन मार्बल ने बताया कि, महिला अपने पति को खेत मे काम करने जा रही हूं कहकर घर से निकली, मगर घर वापस नही आई।
चूंकि पति अस्वस्थ था और वह घर पर ही था, जब पत्त्नी काफी देर के बाद भी घर नही लौटी तो, पति के द्वारा बस्ती में पता लगाया, पर कुछ पता नही लगा। जिसके बाद मृतिका के पति को उसके भतीजे ने खबर दी कि मृतिका के कपड़े ढोढ़ी के पास हैं।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
