नहाने गयी महिला की कुँए में गिरने से हुवी दर्दनाक मौत….

JASHPUR-NEWS.jpg

जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम गुडलु नवापारा में नहाने गयी 52 वर्षिय महिला की कुएं में पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गयी है। मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक जयनंदन मार्बल ने बताया कि, महिला अपने पति को खेत मे काम करने जा रही हूं कहकर घर से निकली, मगर घर वापस नही आई।
चूंकि पति अस्वस्थ था और वह घर पर ही था, जब पत्त्नी काफी देर के बाद भी घर नही लौटी तो, पति के द्वारा बस्ती में पता लगाया, पर कुछ पता नही लगा। जिसके बाद मृतिका के पति को उसके भतीजे ने खबर दी कि मृतिका के कपड़े ढोढ़ी के पास हैं।

Recent Posts