आज कहां होगी बारिश, कहां गर्मी से बेहाल होंगे लोग, एक क्लिक में जानें पूरे प्रदेश के मौसम का हाल…

mp-weather-2_0001-1.jpg

प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। दी दिनों से दिन में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को अब राहत मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को दिन भर भीषण गर्मी छाए रहने के शाम को हल्की बारिश हुई। रविवार शाम को हुई हल्की बारिश के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

प्रदेश के इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग से मिली के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दंतेवाड़ा, कांकेर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, दंतेवाड़ा, कवर्धा, बलौदबाज़ार जिले में दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होगी। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज बारिश के साथ ही तेज आंधी चल सकती है और बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे। बारिश के दौरान लोगों से घटों में रहने की अपील मौसम विभाग ने की है।

Recent Posts