छत्तीसगढ़:ट्रैक्टर की चपेट में आने से सुहानी की मौत, बहन की हालत गंभीर…



भिलाई के रूंगटा कॉलेज में एडमिशन की बात कर अपनी बहन के साथ लौट रही स्कूटी सवार सुहानी सिंह की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं उसकी दूसरी बहन खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे एम्स रायपुर रेफर किया गया है.
इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है.
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी नगर निवासी सुहानी और खुशी दोनों बहन कुरुद स्थित रूंगटा कॉलेज से एडमिशन की बात कर नगपुरा में चल रहे एनसीसी कैंप में शामिल अपनी तीसरी बहन से मिलने जा रही थी. इस दौरान कुठेलाभाठा स्थित आईआईटी भिलाई के गेट नंबर 2 के सामने मोड़ पर तेजी से आ रहे एक ट्रेक्टर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.
यह हादसा इतना दर्दनाक था कि सुहानी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी बहन खुशी को लोगों ने श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया, लेकिन उसकी खराब स्थिति को देखते हुए उसे एम्स रायपुर रेफर किया गया. इधर आज सुहानी के पिता और और परिजन सुपेला अस्पताल के मर्चुरी पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
- छत्तीसगढ़ में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, नए दाखिले पर लगाई रोक, शिक्षा सचिव से मांगा शपथपत्र…. - July 12, 2025
- अब घर बैठे इलाज पाएंगे पशु, टोल-फ्री नंबर पर कॉल करते ही पहुंचेगी वेटनरी टीम…. - July 12, 2025
- छत्तीसगढ़:प्राचार्यों पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग.. सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स तो नपेंगे संस्था प्रमुख, वेतन भी रुकेगा.. - July 12, 2025