छत्तीसगढ़ में पांव पसारने लगा कोरोना.. आज मिले इतने नए मरीज, जानें कितनी पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या…



रायपुर। देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। कई राज्यो में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या 700 के पार हो गई है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। देशभर में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6491 पहुंच गई है। बात करें आज 10 जून 2025 की तो छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 पहुंच गई है। 44 में से 40 का इलाज होम आइसोलेशन में जारी है।
किस जिले में कितने मरीज
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के बाद अब बालोद जिला भी कोरोना की चपेट में आया गया है। आंकड़ों के अनुसार, होम क्वारंटाइन में 40 पीड़ित हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 31 मरीज मिले हैं। वहीं, बिलासपुर में 12, दुर्ग में 5, बालोद और बस्तर में 1-1 मरीज, मिले हैं। बता दें कि, बीते शुक्रवार को 1183 मरीजों की जांच की गई थी, जिसमें से 17 मरीज पाजीटिव मिले थे। इनमें सर्वाधिक रायपुर में 11 लोग शामिल थे। इसके बाद बिलासपुर में 5 और दुर्ग में 1 नया मरीज मिला था। हालांकि, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी में सामान्य इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण हल्का बुखार, सर्दी-खांसी या गले में खराश पाए गए हैं।
अलर्ट मोड़ पर स्वास्थ्य विभाग
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आवश्यक जांच कराने, समय पर सैंपल परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सामान्य लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है और मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। कोरोना पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है। साथ ही उनके निवास क्षेत्रों में स्वास्थ्य दल भेजकर सर्वेक्षण किया गया है।
- छत्तीसगढ़:नाबालिग बच्चे को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा, एक घंटे तक तड़पता रहा बच्चा, सोशल मीडिया पर… - June 13, 2025
- छत्तीसगढ़:ट्रैक्टर की चपेट में आने से सुहानी की मौत, बहन की हालत गंभीर… - June 13, 2025
- छत्तीसगढ़:सास की इस हरकत से परेशान थी बहू, फिर कर दिया बड़ा कांड, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान… - June 13, 2025