छत्तीसगढ़:काम से लौट रहे मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत, शव पर से गुजरती रहीं ट्रेनें, हत्या या आत्महत्या? जांच के बाद होगा खुलासा…

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. बिलासपुर-कटनी रेल रूट के खैरझिटी रेलवे ट्रैक पर सोमवार को युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना के बाद शव घंटो तक ट्रैक पर पड़ा रहा.
मृतक की पहचान बाबूलाल कोल के रूप में हुई है. घटना की सूचना जीआरपीएफ मौके पर पहुंची है.
पूरा मामला छत्तीसगढ़-एमपी बॉर्डर के खैरझिटी रेलवे ट्रैक का है. फिलहाल हादसे का कारण अज्ञात है और मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस जांच कर रही है. मृतक बाबूलाल कोल आंध्र प्रदेश की फैक्ट्री में काम करके वापस लौटा था. सोमवार सुबह जब वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. लाश पर से गुजरती रही ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक, जिले के खैरझिटी गांव का निवासी बाबूलाल कोल आंध्र प्रदेश की फैक्ट्री में मजदूर था. वह काम करके वापस लौटा था, लेकिन आज सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. मृतक की गर्दन घटना में अलग होकर रेल्वे ट्रैक के बाहर मिली. गर्दन सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल गौरेला पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या, दोनों ही एंगल से जांच कर रही है. इस हादसे में दुखद पहलू यह भी सामने आया कि रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी होने के बावजूद ऊपर से कई ट्रेनें गुजरती रही.
जांच में जुटी पुलिस
गौरेला थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने बताया कि शुरूआती जांच में प्रतीत हो रहा है कि पिछले कुछ दिनों से परेशान होने के कारण युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है. मामले की जांच में गौरेला पुलिस जुट गई है, पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

