छत्तीसगढ़ में जाएगी इन कर्मचारियों की नौकरी? 16 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की दी चेतावनी…

प्रदेशभर में लगभग 10463 स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी है । शासकीय स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों के काउंसलिंग के बाद नवीन पदस्थापना की जाएगी। वहीं अब कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों को बंद किए जाने के संशय के बीच प्रदेशभर के स्कूल सफाई कर्मचारियों को अपनी नौकरी जाने का भय सता रहा है। शासकीय स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक सफाई कर्मचारियों ने राजनांदगांव शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से स्कूलों को बंद नहीं करने और सफाई कर्मचारियों को अंशकालिक से पूर्णकालिक करने की मांग की है ।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर शहर में रैली निकाली
छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर शहर में रैली निकाली गई और नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। आंदोलन को लेकर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुखचैन साहू ने बताया कि वर्ष 2011 से स्कूलों में सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। प्रदेश भर में 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी हैं और राजनांदगांव जिले में लगभग 12 सौ से अधिक सफाई कर्मचारी हैं ।
स्कूलों को मर्ज करने पर सफाई कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट
राज्य सरकार द्वारा 10 हजार से अधिक स्कूलों को मर्ज करने पर सफाई कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट है । उन्होंने कहा कि अपने आंदोलन के माध्यम से इन स्कूलों को बंद नहीं करने की मांग की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर स्कूलों को बंद किया जाता है तो शिक्षकों की तरह सफाई कर्मचारियों को भी अन्य स्कूलों में मर्ज करें । अपने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन देते हुए सफाई कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 16 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के चेतावनी दी है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

