जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा 5 मई को लेंगे सुशासन तिहार का समीक्षा बैठक

IMG-20220422-WA0009.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 मई 2025/राजस्व, आपदा प्रबंधन, खेलकूद एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में सुशासन तिहार के समीक्षा बैठक का अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति और विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी, साथ ही आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। समीक्षा बैठक के उपरांत अथवा उपयुक्त समय पर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे और विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों से भेंट करेंगे।

Recent Posts