परवान चढ़ा मामा-भांजी का प्यार.. घर बसाने के लिए उठाया ऐसा कदम, फिर परिजनों ने जो किया..

MAMA-BHANJI_0001_V_jpg-442x260-4g.webp

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां भांजी को अपने ही मामा से प्यार हो गया। इतना ही दोनों ने साथ रहने के लिए घर से भागने का भी फैसला ले लिया और इलाहाबाद चले गए। फिर, तीन दिन बाद पुलिस थाने वापस लौट आए।

पूरा मामला 30 मार्च का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मामा अपनी भांजी को भगाकर इलाहाबाद ले गया था। फिर तीन दिन बाद दोनों वापस लौटकर भितरवार पुलिस थाने आए। दोनों के बालिग होने के चलते पुलिस ने युवती को परिजनों को हवाले कर दिया। फिर परिजनों ने मामा-भांजी की हनुमान मंदिर में शादी करा दी। बता दें कि, युवक युवती रिश्ते में मामा-भांजी लगते हैं।

दरअसल, भितरवार के रामनगर गधाई के रहने वाले युवक अवनीश कुशवाह को अपनी रिश्ते में भांजी लगने वाली लड़की से प्यार हो गया था। ये लोग 30 मार्च को घर से भाग गए और आज 3 अप्रैल को दोनों भितरवार पुलिस थाने पहुंचे। जहां दोनों बालिग होने के चलते पुलिस ने युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जहां लड़की के परिजनों ने दोनों की हनुमान मंदिर में जयमाला डलवाकर शादी करा दी।

Recent Posts