हत्या या आत्महत्या…जमीन से छह फीट ऊपर पेड़ से लटकी मिली युवती लाश, इलाके में पहली दहशत…

fansi_V_jpg-442x260-4g.webp

यूपी के बलिया जिले से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक 20 वर्षीय युवती की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवती का शव मिलने को लेकर सियासत भी गर्माने लगी है। कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय पूजा के माता-पिता घर पर नहीं थे, वे किसी चिकित्सा उपचार के लिए बाहर गए हुए थे।जब वे लौटे तो अपनी बेटी का शव पेड़ से लटका हुआ देखकर उनके होश ही उड़ गए। परिजनों ने बताया कि, मृतका का नाम पूजा है जिसकी अगले महीने शादी होने वाली थी। वहीं पुलिस ने बताया कि, शव जमीन से करीब छह फीट ऊपर लटका था और उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे, जिससे यह मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गया है। जिसे लेकर पुलिस हर तरीके से जांच कर रही है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि, ‘बलिया में 20 वर्षीय युवती की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। युवती के दोनों हाथ रस्सी से पीछे बंधे हुए थे। भाजपा सरकार में हर दिन बहन-बेटियों के साथ ऐसी हृदयविदारक घटनाएं हो रही हैं। लेकिन बाबा जी को अपने सत्ता सुख के आगे कुछ दिखता कहां है।’

Recent Posts