महाकुंभ के दौरान 45 दिन में कमाए 30 करोड़, अब नाव चलाने वाले पिंटू को भरना पड़ेगा इतने करोड़ का टैक्स…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित 45 दिन के महाकुंभ मेले के दौरान नाव चलाकर 30 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले पिंटू महारा इन दिनों सुर्खियों में हैं। खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में यह पुष्टि की है कि पिंटू महारा के पास 130 नावें थीं, जिनसे उन्होंने हर दिन करीब 23 लाख रुपये का मुनाफा कमाया। हालांकि, इतनी बड़ी कमाई पर पिंटू महारा को बड़ा टैक्स भी देना होगा।
पिंटू महारा की कमाई पर टैक्स की गणना
MahaKumbh 2025 अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी कमाई पर पिंटू महारा को कितना टैक्स देना होगा। भारतीय टैक्स सिस्टम के अनुसार, अगर किसी की सालाना कमाई 15 लाख रुपये से अधिक है, तो उसे 30% टैक्स देना होता है। पिंटू महारा की 30 करोड़ रुपये की कमाई पर टैक्स का हिसाब इस तरह से किया गया है:
कुल कमाई: 30 करोड़ रुपये
इनकम टैक्स: 8,98,12,500 रुपये
सरचार्ज: 3,32,30,625 रुपये
हेल्थ और एजुकेशन सेस: 49,21,725 रुपये
कुल टैक्स देनदारी: 12.80 करोड़ रुपये
अगर पिंटू महारा अपनी खर्चों को घटाकर 20 करोड़ रुपये की नेट इनकम दिखाते हैं, तो उनकी टैक्स देनदारी घटकर 8.52 करोड़ रुपये रह जाएगी।
पिंटू महारा ने ऐसे की 30 करोड़ की कमाई
आपको बता दें कि पिंटू महारा ने 130 नावों का संचालन किया, और हर नाव से औसतन 50,000 रुपये प्रतिदिन की कमाई की। महाकुंभ के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से उन्हें जबरदस्त मुनाफा हुआ। इसके साथ ही, 300 से अधिक नाविकों को रोजगार मिला।
महाकुंभ में केवल नाविक ही नहीं, बल्कि ऑटो, टैक्सी, बस, टूरिस्ट वाहन चालक और होटल व्यवसायियों ने भी अच्छा खासा मुनाफा कमाया।
ऑटो और टैक्सी चालक: 3,000-5,000 रुपये प्रतिदिन
बस और टूरिस्ट वाहन चालक: 5,000-10,000 रुपये प्रतिदिन
नाव चालक: 2,000-4,000 रुपये प्रतिदिन
होटल बुकिंग: 5,000-10,000 रुपये प्रतिदिन
नैनी के अरैल का रहने वाला है परिवार
नाविक का ये महरा परिवार प्रयागराज के नैनी के अरैल का रहने वाला है। इस परिवार का नाव चलवाना ही मुख्य कारोबार है। महाकुंभ के बाद इस परिवार में खुशी का माहौल है। एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई जा रहीं हैं। इस ख़ुशी का कारण है कि इनकी महाकुंभ की कमाई की चर्चा विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी खुद कर रहे हैं।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
