‘ड्राइवर अंकल मुझे अपने आगे की सीट पर..’ 4th क्लास की छात्रा हुई बैड टच का शिकार, आपबीती सुनकर उड़ जाएंगे होश…

Bed-Touch_V_jpg-442x260-4g.webp

मध्यप्रदेश के गुना के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कक्षा 4 की 9 वर्षीय नाबालिक छात्रा से बेड टच का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुकाबिक, टैक्सी ड्राइवर ने छात्रा के साथ बेड टच किया है। नाबालिक छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को आप बीती सुनाई।

गुना के कोतवाली थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है। छात्रा ने बताया की, ‘ड्राइवर अंकल मुझे स्कूल जाते समय अपने पास आगे की सीट पर बैठा लेते हैं और मेरे शरीर को जगह-जगह बेड टच करते हैं। परिजनों ने मामले की शिकायत गुना के कोतवाली थाने में दर्ज कराई। जहां धारा 74 बीएनएस व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपी टैक्सी ड्राइवर बंटी पुत्र रफीक खान निवासी हड्डी मील गुना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Recent Posts