छत्तीसगढ़:घूस लेने वाला जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित, देखें आदेश…
सूरजपुर। एसीबी के हाथों घूस लेते गिरफ्तार हुए डीईओ को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह पर सूरजपुर में नये जिला शिक्षा अधिकारी की पोस्टिंग की गयी है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक एसीबी ने सूरजपुर के डीईओ राम ललित पटेल को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
हिरासत में 48 घंटे से ज्यादा अवधि तक रहने की वजह से सिविल सेवा नियम के तहत उन्हें निलंबित किया गया है। राज्य सरकार ने उनका निलंबन 15 फरवरी से किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जेडी कार्यालय सरगुजा किया गया है। वहीं भारती वर्मा प्राचार्य टी संवर्ग शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल नवानगर अंबिकापुर के सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
