लोन नहीं भरने वालों के लिए RBI ने जारी की गाइडलाइन, बैंकों से कहा अब न करें रहम…

भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों के अनुसार 90 दिनों तक लोन नहीं भरने पर बैंक खाते एनपीए घोषित किए जाते हैं। फिर उनको डिफॉल्टर (RBI Rules) की श्रेणी में लाया जाता है।
इसके लिए एक तय प्रक्रिया होती है। प्रक्रिया के अनुसार ही किसी को डिफॉल्टर घोषित किया जाता है।
अब आरबीआई (reserve Bank of India) के निर्देशों के अनुसार विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने के लिए कोई ज्यादा समय नहीं मिलेगा।
SBI ने कर दी सीनियर सिटीजन की मौज, अब FD पर मिलेगा इतना ब्याज
जरूरतें पूरा करने के लिए लेते हैं लोन
लोन अकसर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ही लेते हैं, लेकिन जरूरतें पूरी करने के बाद कई लोग लोन नहीं भरते हैं। अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है। आरबीआई (reserve Bank of India) की सख्ती की चपेट में ऐसे लोग आने वाले हैं। आरबीआई (RBI rules) ने बैंकों को इसको लेकर कड़े निर्देश दिए हैं।
विलफुल डिफॉल्टर के लिए नहीं कोई अधिक समय
बैंकों ने विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने की प्रक्रिया के लिए आरबीआई (reserve Bank of India loan rules) से अतिरिक्त समय मांगा था। लेकिन, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI loan roles) की ओर से मांग खारिज कर दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बैंकों को निर्देशित किया गया है कि जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले लोगों को 6 महीने के अंदर विलफुल डिफॉल्टर घोषित करना ही होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के अनुसार कार्रवाई की प्रक्रिया में देरी होने से बैंकों की संपत्तियों की कीमत घटती है। इससे बैंकों को सीधा नुकसान होता है।
50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने बताए नियम
विलफुल डिफॉल्टर की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी
आरबीआई (RBI) के अनुसार विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने की समय सीमा निर्धारित करने से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में बैंकों को मदद मिलेगी। इस प्रक्रिया की तेजी बैंकों के एसेट सुरक्षित रहेंगे। आरबीआई (reserve Bank of India) ने यह फैसला बैंकों के हित में ही लिया है। इससे देश में आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी।
गलत फायदा उठाते हैं डिफॉल्टर
आरबीआई (RBI Rules) के नियमों के अनुसार जब कोई व्यक्ति 90 दिन तक लोन की किस्त नहीं देता है तो बैंक खाते को एनपीए घोषित करता है। फिर प्रक्रिया शुरू होती है विलफुल डिफॉल्टर घोषित करने की। लेकिन इसमें समस्या ये है कि सामने वाले को अपनी बाद रखने का समय आरबीआई (reserve Bank of India) के नियमों अनुसार दिया जाता है। परंतु, डिफॉल्टर अपना जवाब दाखिल करने में देरी कर प्रक्रिया को ही देरी में धकेल देते हैं।
लोन मिलना होगा असंभव
जब बैंक किसी को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर देता है तो उस व्यक्ति को किसी भी बैंक से कर्ज मिलना भविष्य के लिए लगभग असंभव ही हो जाता है। वहीं, उसका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी बुरी तरह से प्रभावित होता है। ऐसे लोगों की बैंक के साथ साथ समाज में भी साख पर बात आती है।
देश छोड़कर नहीं भाग सकेंगे लोग
आरबीआई (RBI updated rules) ने निर्देशित किया है कि उक्त प्रक्रिया जल्दी पूरी होगी तो जिसपर कार्रवाई हो रही है वह मौका पाकर देश से बाहर नहीं भाग सकेगा। वहीं, कानूनी मापदंड़ों के अनुसार बैंक उस व्यक्ति से अपना रुपया वसूल सकेगा।
- छत्तीसगढ़:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़:जिला प्रशासन की टीम ने रुकवाया दो बाल विवाह… - February 18, 2025
- छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट के बड़े नेटवर्क का खुलासा : दो महिला समेत 17 दलाल गिरफ्तार, विदेशी युवतियों को बुलाकर संचालित किया जा रहा था देह व्यापार… - February 18, 2025