छत्तीसगढ़ जा रहा ट्रक पकड़ा, 50 लाख की शराब बरामद…

n6501967691738469486594e08349e849dcd855169a979e7e833cb65b83ae4c01678209a4c848e16320b2ca.jpg

कानपुर-सागर हाईवे पर उर्मिल नहर श्रीनगर के पास वाणिज्यकर विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा। तलाशी लेने पर ट्रक से 700 पेटी शराब बरामद हुई।इसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

शराब की पेटियों को ट्रक में वालपुट्टी की बोरियों के बीच छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
वाणिज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अनिल कुमार शर्मा टीम के साथ उर्मिल नहर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पंजाब से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में वालपुट्टी की बोरियों के बीच 700 पेटी शराब रखी मिली। चालक कोई कागजात नहीं दिखा सका। तब टीम ने इसकी सूचना आबकारी विभाग और श्रीनगर पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया।
चर्चा है कि इस समय छत्तीसगढ़ में निकाय व पंचायत चुनाव चल रहे हैं। चुनाव में शराब खपाने के लिए पेटियां ले जाई जा रही हैं। सीओ सिटी दीपक दुबे का कहना है कि अवैध शराब अमृतसर से छत्तीसगढ़ भेजी जा रही थी। चालक राजदीप निवासी लुधियाना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts