महिला शिक्षिका को किराये का रूम खाली नहीं करना पड़ा महंगा, रस्सी से हाथ पैर बांध कर…

n65020480717384692273112c5b93dbb373698cd9df16ddf770dfd3d103062c66b620755a05720fa077d26b.jpg

पूर्णिया में एक महिला शिक्षिका को किराये का रूम खाली नहीं करना महंगा पड़ गया. मकान मालकिन एवं अन्य ने सबसे पहले तो महिला शिक्षिका को घर के अंदर ही रस्सी से हाथ-पैर बांध कर पिटाई की, फिर उसके बाद उसके रूम में रखे सारे सामान को सड़क किनारे फेंक दिया.

पूरा मामला नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 14 के तीनपनियां मुहल्ले का है. पीड़िता प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय यासीन टोल की सहायक शिक्षिका ऋतुराज कुमारी है. मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि शिक्षिका के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

पुलिस कर रही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका ऋतु राज कुमारी ने बताया कि वह पिछले छह महीने से श्रवण साह के घर पर किराये के कमरे लेकर रहती थी. कुछ महीनों से उन्हें जबरन रूम खाली करने का दबाव दिया जा रहा था. शनिवार को मकान मालकिन रेखा कुमारी आदि ने रस्सी से बांध कर उनकी जमकर पिटाई करते हुए उनके सामान को सड़क किनारे फेंक दिया.

शिक्षिका ने लगाया परेशान करने का आरोप

शिक्षिका पिछले छह महीने से इस मकान में किराए पर रह रही थीं. कुछ महीनों से उन्हें मकान खाली करने के लिए परेशान किया जा रहा था. उनके कमरे की बिजली काट दी जाती थी और बाथरूम में ताला लगा दिया जाता था. वहीं, अनिल यादव और उनके परिवार का कहना है कि शिक्षिका पिछले 5-6 महीने से किराया नहीं दे रही हैं, इसलिए उन्हें मकान खाली करने के लिए कहा गया था. इस घटना के बाद बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय विशनपुर के प्रधान शिक्षक सुजीत कुमार उर्फ पप्पू के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक कसबा थाना पहुंचे व सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Recent Posts