यहां 24 दिनों की शीतकालीन की छुट्टियां.. कल से 13 जनवरी तक के लिए बंद हो जायेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग का आदेश…

लाहौर: भारत के साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कड़ाके की ठण्ड पड़ रही हैं। जाहिर है इस सर्द मौसम में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती हैं। मौसम की इस मार को मद्देनजर रखते हुए पकिस्तान के अलग-अलग प्रांत की सरकार भी स्कूली बच्चों को राहत देते हुए उनके लिए शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर रही है।
इसी कड़ी में लाहौर के शिक्षा विभाग ने अपने जारी आदेश में बताया है कि सरकारी और निजी स्कूलों के लिए इस बार 24 दिनों की शीतकालीन छुट्टी तय की गई है। इसकी शुरुआत 20 दिसंबर यानी शुक्रवार से शुरू होकर अगले साल के 10 जनवरी को ख़त्म होगी। शिक्षा विभाग ने बताया है कि चूंकि 11 और 12 जनवरी को शनिवार और रविवार का शासकीय अवकाश है लिहाजा अब स्कूलों के पट सीधे 13 जनवरी को खुलेंगे।
पड़ रही कड़ाके की ठण्ड
बता दें कि, पाकिस्तान के लाहौर प्रांत का क्षेत्र कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान 0 डिग्री तक गिर गया है। बीते चार दिनों से जारी ठंड के बीच लाहौर बुधवार को सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसका असर भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।
पंजाब में भी छुटियों का ऐलान
भीषण ठण्ड को देखते हुए भगवंत मान सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है। ये छुट्टियां 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेंगी। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।

सर्दी के दिनों में बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रभाव से सुरक्षित रखने और उन्हें आराम देने के उद्देश्य से सरकार ने यह फैसला लिया है। ये आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। पंजाब के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
19 हजार से ज्यादा स्कूल
बता दें कि पूरे पंजाब में 19 हजार से ज्यादा स्कूल हैं जिन पर ये आदेश लागू होंगे। इसके अलावा स्कूल का समय और सत्र 3 बार बदलता है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

