सारंगढ़ शहर के सरकारी उचित मूल्य की दुकानो में बिक रहा है पाखड़ चावल..!आपत्ति करने वाले हितग्राहियो से दुर्व्यवहार कर रहा है दुकानदार..! एसडीएम और नान के अधिकारियों से शिकायत..हितग्राहियो के स्वास्थ्य से खिलवाड़?

IMG-20211025-WA0007.jpg

रायगढ़। सारंगढ़ के सरकारी दुकानों में प्रशासन की मिलीभगत से खराब हो चुका चावल (पाखड़) चावल बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है। इस खराब चावल को खपाने का जवाबदारी खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल के उठाया है। आज सुबह वार्ड क्रमांक 12 के हितग्राही को पाखड़ चावल दिए जाने पर मामला ने तूल पकड़ा जिसकी शिकायत करने पर खाद्य निरिक्षक ने जो करना है कर लो का जवाब दिया। वही एसडीएम और नान के अधिकारियों ने चावल बदलने का आश्ववासन दिया किन्तु शाम तक दुकानदार चावल वापस लेने को तैयार नही हुआ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 12 के हितग्राही अपना सरकारी चावल लेने के लिए राशन कार्ड के साथ सरकारी उचित मूल्य की दुकान गया जहां पर बेहद ही खराब हो चुका चावल उसे दिया गया। जिसको लेकर हितग्राही ने आपत्ति दर्ज किया और चावल को बदलकर दूसरा चावल देने की गुजारिश किया किन्तु उचित मूल्य के दुकान संचालक ने चावल बदलने से साफ इंकार किया तथा खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल के निर्देश पर उक्त चावल का वितरण करने की बात कही। वही जब इस मामले में हितग्राही ने खाद्य निरीक्षक से चावल बदलने की गुजारिश किया किन्तु हितग्राही को साफ मना कर दिया। वही जब पूरे मामले की जानकारी स्थानीय मीडिया कर्मियों को हुई तथा उन्होंने खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल से जानकारी लेनी चाही कि आखिर इतना ज्यादा घटिया चावल की आपूर्ति कर क्यो क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है तब अजीबो गरीब हरकत करते हुए खाद्य निरीक्षक ने जैसा न्यूज़ छापना है छाप दो का जवाब दिया।
वही पूरे मामले में जब एसडीएम नंद कुमार चौबे से बात किया गया तो उन्होंने आश्वस्त किया कि हितग्राही का खराब चावल को बदलने का आदेश खाद्य निरीक्षक को देने की बात कही किन्तु आश्चर्य उस समय हुआ जब शाम तक दुकान संचालक खराब चावल को वापस लेने को तैयार नही हुआ और खाद्य निरीक्षक ने भी चावल बदलने से साफ इंकार कर दिया। ऐसे में उच्च अधिकारियों का भी निर्देश का धज्जिया उड़ाते हुए सारंगढ़ के निवासियों को पाखड़ चावल खाने पर खाद्य निरीक्षक मजबूर कर रहा है।वहा इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी हरीश सोनी से मोबाइल में चर्चा कर समस्या बताया गया तो उन्होंने पूरे अंचल में खराब चावल को वापस करने का आश्वासन दिया तथा अधिकारी खैरवार को उक्त दुकान भेजने की बात कही। किन्तु देर शाम तक न तो चावल आया और ना ही अधिकारी खैरवार आया। जिसके वजह से हितग्राही खराब चावल बदलने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हुआ।
अर्से से पदस्थ खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल की मनमानी जोरो पर

इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ में अर्से से पदस्थ खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल के पहल से नागरिक आपूति निगम के द्वारा स्तरहीन और खराब क़्वालिटी का चावल को लिया जा रहा है। जिसको उचित मूल्य की दुकानों में खपाने का जिम्मा खुद खाद्य निरीक्षक ने उठाया है जिसके अनुसार ही सारंगढ नगर पालिका के 12 उचित मूल्यो के दुकान में भारी मात्रा में खराब क़्वालिटी का चावल अर्थात पाखड़ चावल भेजा जा रहा है।
आखिर कहा से आ रहा है पाखड़ चावल?
सारंगढ क्षेत्र में व्यापक मात्रा में पाखड चावल की खपत हो रहा है। इसके बारे में जो जानकारी निकल कर सामने आयी है उसके अनुसार राइस मिलो के द्वारा खराब किस्म के चावल का प्रोडक्शन कर रहे है जिसको मवेशियों को भी खिलाने पर वे दूरी बना ले रहे है। ऐसे घटिया चावल को नागरिक आपूर्ति निगम के क़्वालिटी इस्पेक्टर खैरवार के द्वारा उत्कृष्ट चावल का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है। मिली भगत के इस खेल में सरकारी उचित मूल्यो के दुकानों में इसको खपाने का जिम्मा खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल ने उठाया है। और व्यापक मात्रा में दुकानों को यह चावल भेजा गया है।

क्या कहते है विद्यानंद-

इस मामले में खाद्य निरीक्षक विद्यानन्द पटेल ने बताया कि खराब चावल को बदल देंगे और जैसा न्यूज़ छपना है छाप दो। मैं अभी कलेक्टर साहब से मीटिंग के लिए रायगढ़ आया हु।

Recent Posts