छत्तीसगढ़:कोचिंग गई छात्रा को शादी का झांसा देकर भगाया, गिरफ्तार…
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक सप्ताह पहले लापता हुई छात्रा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद किया है। छात्रा से युवक की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। युवक उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया और उसके साथ रेप किया।
पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र में 04 नवंबर को कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा लापता हो गई थी। वह घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने रिश्तेदारों और छात्रा के दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
परिजनों ने गांधीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट 5 नवंबर को परिजनों ने दर्ज कराई थी। पुलिस छात्रा के मोबाइल लोकेशन और अन्य माध्यमों से उसकी खोजबीन में जुटी थी। इस बीच पुलिस को उसके वाराणसी में होने की सूचना मिली। गांधीनगर पुलिस टीम वाराणसी पहुंची और छात्रा को युवक अरविन्द कुमार दास के कब्जे से बरामद किया। छात्रा ने पूछताछ में बताया कि अरविंद कुमार दास से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। अरविंद उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ वाराणसी भगा ले गया था और उसके साथ रेप किया। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अरविंद कुमार दास (24) निवासी डुमरिया जिला-गया, बिहार को गिरफ्तार किया गया।
- अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन.. जारी हुए नए नियम, लाभार्थियों को करना होगा ये काम… - December 2, 2024
- छत्तीसगढ़:पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रातभर लाश के पास बैठी रही… - December 2, 2024
- चक्रवात फैंगल के असर से छत्तीसगढ़ में छाए बादल, आज भी बारिश के आसार… - December 2, 2024