मनोज वैष्णव को छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग संघ के प्रांताध्यक्ष बनने पर बधाई..
पलारी। छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग संघ के प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन विगत दिवस रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश भर के कोष लेखा अधिकारी मौजूद थे। चुनाव अधिकारी पुष्पेन्द्र चंद्रा ने चुनाव संपन्न कराया।आडिट सेल संचालनालय कोष लेखा इंद्रावती भवन नया रायपुर में पदस्थ अधिकारी मनोज वैष्णव प्रांताध्यक्ष निर्वाचित हुए। मनोज वैष्णव को प्रांताध्यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा संभाग प्रभारी देवनाथ साहू उपाध्यक्ष डॉ कोमल वैष्णव जिलाध्यक्ष देवेश वर्मा महासचिव तेज वैष्णव जिला सचिव चुड़ामणि साहू बुद्धेश्वर ध्रुव महेंद्र साहू राजेंद्र कश्यप कार्यकारी अध्यक्ष तोमर डोंडे जिला संयोजक खेलावन घृतलहरे दीपक सारंग मंतराम सागर महेंद्र वैष्णव लिपिक संघ के संतोष वैष्णव सचिव संघ से गौरीशंकर वैष्णव राजेश वैष्णव अजय वैष्णव रविकांत वैष्णव दया राम ध्रुव चुम्मन साहू कोमल साहू विजय यदु वैष्णव समाज के विश्वनाथ बैरागी पत्रकार जगन्नाथ बैरागी आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
- अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन.. जारी हुए नए नियम, लाभार्थियों को करना होगा ये काम… - December 2, 2024
- छत्तीसगढ़:पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रातभर लाश के पास बैठी रही… - December 2, 2024
- चक्रवात फैंगल के असर से छत्तीसगढ़ में छाए बादल, आज भी बारिश के आसार… - December 2, 2024