छत्तीसगढ़:भाजपा विधायक ने युवक की गर्दन पकड़कर दी धमकी! वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, पूर्व cm ने ये कहा…

छत्तीसगढ़ के दुर्ग वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन (Rikesh Sen) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसमें वे युवक के गर्दन को पकड़ धमकी हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है.पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले में भाजपा को जमकर घेरा है.
ये है मामला
दरअसल पूरा मामला भिलाई के ग्राम कुरूद में स्थित नकटा तालाब का नामकरण से जुड़ा हुआ है. पूर्व में इस तालाब का नाम पंथी के महानायक देवादास बंजारे के नाम पर था. जिसे 2 दिन पहले बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने बदलकर बिहार की लोक गायिका शारदा सिंह के नाम रखने का ऐलान कर दिया. इस घोषणा के बाद गांव व आस-पास के लोगों ने जमकर विरोध शुरू कर दिया.
ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बड़ी संख्या में विधायक रिकेश सेन के कार्यालय वैशाली नगर पहुंच गए. बताया जा रहा है की चर्चा के दौरान वाद विवाद की स्थिति बन गई.
ग्रामीणों ने नाम बदलने का सवाल किया तो विधायक रिकेश सेन भड़क गए और युवक की गर्दन पकड़ ली. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीिडया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में भी विधायक एक युवक के जबड़े को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने जमकर घेरा
इस मामले में कांग्रेस ने भी विधायक को जमकर घेरा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि “ये जो एक व्यक्ति की गर्दन पकड़े हुए हैं और उन्हें धमका रहे हैं वो वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन हैं. और जिनसे बात हो रही है वो छत्तीसगढ़ की जनता है. विधायक के मतदाता.जनता याद नहीं रखेगी कि उनके जन प्रतिनिधि ने उनसे कैसा व्यवहार किया? यही है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा”
ये जो एक व्यक्ति की गर्दन पकड़े हुए हैं और उन्हें धमका रहे हैं वो वैशाली नगर के भाजपा विधायक रिकेश सेन हैं।
और जिनसे बात हो रही है वो छत्तीसगढ़ की जनता है। विधायक के मतदाता।
जनता याद नहीं रखेगी कि उनके जन प्रतिनिधि ने उनसे कैसा व्यवहार किया?
भूपेश बघेल के इस पोस्ट का विधायक ने भी पलटवार किया है. उन्होंने भूपेश के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा है कि- “गर्दन पकड़ने और धमकाने का काम @bhupeshbaghel जी आपके लोगो ने आपके नेतृत्व में 5 साल किया है. इसलिए आज सत्ता से बाहर हो। बिना पूर्ण जानकारी के वीडियो के बीच के भाग को पोस्ट करना आपकी ओछी राजनितिक मानसिकता को दर्शता है. क्रांति सेना के समर्थन में मामले के अपूर्ण जानकारी के पोस्ट करना यह दर्शता है कि क्रांति सेना आपकी B टीम है.”
गर्दन पकड़ने और धमकाने का काम @bhupeshbaghel जी आपके लोगो ने आपके नेतृत्व में 5 साल किया है। इसलिए आज सत्ता से बाहर हो।
बिना पूर्ण जानकारी के वीडियों के बीच के भाग को पोस्ट करना आपकी ओछी राजनितिक मानसिकता को दर्शता है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

