छत्तीसगढ़ में गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग! मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड…

n6364526651729817203780fdcc02b1bba3119f78905e0810dd66b336444278e14f7b45318c2a6d6e0610cc.jpg

छत्तीसगढ़ में शहर से सटे गोविंदपुर स्थित शासकीय आवासीय विद्यालय के बालिका छात्रावास में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के वक्त सभी छात्राएं छात्रावास में मौजूद थीं।

गनीमत रही कि छात्रावास में पहले से ही पुलिस सुरक्षा दल मौजूद था। उन्होंने सभी छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

शाम के समय पुलिस सुरक्षा दल छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाने शासकीय आवासीय विद्यालय के बालिका छात्रावास पहुंचा था। इसी दौरान पंखे में शॉर्ट सर्किट हुआ और तार टूटकर पलंग पर गिर गया, जिससे पूरे कमरे में आग फैल गई।

पुलिस दल ने समय रहते सभी छात्राओं को बाहर निकाल लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल भी मौके पर पहुंचे और छात्राओं का हालचाल लिया। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में आग लगी, उसमें 30 छात्राएं रहती हैं। सभी छात्राएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Recent Posts