आदियोगी स्वरूप के विशाल पंडाल में बैठेंगी माता रानीदिल्ली का लेजर लाइट सो होगा मुख्य आकर्षणदक्षिण चक्रधर श्री श्री दुर्गा पूजा अतरमुड़ा समिति के संयोजक बने अजय अग्रवाल , सह संयोजक द्वय मदन महंत , नरेंद्र राठौर

दक्षिण चक्रधर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अजय अग्रवाल सह संयोजक द्वय मदन महंत और नरेंद्र राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे बताया कि हमारी समिति अनवरत 1971 से पूजा कर रही इस बार 53 वा वर्ष में तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित शिव जी के योग मुद्रा को समर्पित आदियोगी के विशाल पंडाल में माता जी विराजेंगी, वही दिल्ली का लेजर लाइट सो इस वर्ष का मुख्य आकर्षण होगा! समिति के प्रमुख सदस्यों ने बताया कि लेजर लाइट सो 5-5 मिनट का होगा जो हर 25 mnt के अंतराल में होगा। सभी भक्त जनों से अपील है कि समय का विशेष ध्यान रखेंगे,इस दुर्गा पूजा समिति का आकर्षक रायगढ़ ही नहीं अपितु अंचल में विख्यात है इसके पूर्व चंद्रयान,गोकुल धाम, संसद भवन,बालू आर्ट, बद्ध स्तूप ऐसे आकर्षक पंडाल बनाया गया था जो श्रद्धालुओं को बहुत पसंद आया । समिति के सदस्य एक माह से कड़ी मेहनत करते है।
इस बार मां का उपहार 301₹, कर दिया गया है जिसके सहयोग राशि से भाग्यशाली विजेता मां का उपहार प्राप्त कर सकते है, जैसे कार,बुलेट,एक्टिवा ,मोटर सायकल कुल 43 उपहार समिति ने रखा है। समिति आप सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करती है व सभी सहयोगी दाना दाता का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

