सारंगढ़: प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा आनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी…

सारंगढ़। दिनांक 02 सितंबर 23 को प्रार्थी फुलसाय पंकज निवासी देवरबोड ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि – 13 जुलाई 23 को मोबाइल नंबर 8745040452 से फोन करके प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा लोन दो लाख रूपये की ऑनलाइन लोन देने की बात कहते हुयें प्रलोभन देकर प्रोसेसिंग चार्ज एवं अन्य शुल्क के नाम पर 19 किस्तों में कुल 76808 रुपए फोन पें तथा नगदी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये है । प्रार्थी के खाता में दो लाख रुपए का लोन नहीं मिलने पर प्रार्थी को धोखा धड़ी का आभास होने पर थाना उपस्थित हो लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसमे आवेदन पर से अपराध कमांक 358/23 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा लोगो से धोखा धड़ी , ठगीकर फरार आरोपी को गिरफतार करने सभी थाना , चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में टीम रोहतक हरियाणा रवाना की गई जहा अनेक बैंक खातो की जांच, मोबाईल नम्बरों के विश्लेषण एवं कई स्थानों में संदेहियों की पतासाजी पश्चात प्रार्थी फूलसाय पंकज निवासी देवरबोड़ थाना बिलाईगढ़ से ठगी करने वाले आरोपी मनोज कुमार पिता गुरारी लाल उम्र 66 वर्ष पत्ता पारस मोहल्ला काट के ,ब्याह वाली लंबी गली 350/07 बड़ा बाजार पुलिस चौकी किला रोड ,रोहतक थाना सिविल लाइन जिला रोहतक हरियाणा दिनेश नागपाल पिता भगवान दास उम्र 55 वर्ष पता 885/22 साई अपार्टमेंट निवर बजरंग भवन मंदिर झग कॉलोनी रोहतक थाना सिविल लाइन जिला रोहतक हरियाणा को रोहतक हरियाणा से लाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने छग. मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के लोगो से जनधन योजना मुद्रा आनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करना बताया गया है। उक्त कार्यवाही में उप.निरी. प्रमोद यादव सउनि प्रकाश रजक प्र.आर. भंवरलाल काटले आर. अशोक प्रेमी शंकर कुर्रे एवं सायबर सेल से रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम का विशेष योग दान रहा है।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

