सारंगढ़ को अंधेरे से बचाने अजय बंजारे की नेक पहल…स्वयं विद्युत वाहन चलाकर लगवाया स्ट्रीट लाइट..अजय ने फिर जीता जनता का दिल…

IMG-20240913-WA0002

सारंगढ़: दुख सुख के साथी के नाम से मशहूर अजय बंजारे कम समय में सारंगढ़ में आमजनों के दिल में जगह बनाने मे कामयाब रहे हैँ जिसका प्रतिफल सारंगढ़ की जनता ने उनकी धर्मपत्नी को नगरपालिका अध्यक्ष पद मे शुशोभित कर दिया है। ये अजय के जनसेवा का ही परिणाम है की आज है वो युवा हृदय सम्राट के नाम से जाने जाते हैँ। सारंगढ़ की जनता के हित के लिए प्रशसनिक अधिकारियों से भी टकराहट की खबरें यदा कदा मीडिया की सुर्खियाँ बनते रहती हैँ, लेकिन इन सबसे बेखबर अजय जनहित के सेवा मे लगे रहते हैँ। अभी अजय बंजारे का एक पिक्चर शोशल मीडिया मे वायरल हों रहा हो जिसमे वो स्वयं वाहन चलाकर सारंगढ़ के स्ट्रीट लाइट बनाने पहुंच गये।

दरअसल पुरा मामला यह है कि सारंगढ़ मे लगे कुछ स्ट्रीट लाइटें खराब हों गई थी जिस कारण से अंधेरा रहता था, जिससे वाहन चालकों और आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल पनपने के साथ चोरी का डर आम जनता के मन में व्याप्त होने लगा था।

जिसकी जानकारी सारंगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे को मिलते ही और आने वाले समय मे त्योहारों को देखते हुए जहाँ भी स्ट्रीट लाइट नही जल रहे है वहाँ लाइटो को सुधार कर जलाने और नई लाइट लगाने अजय बंजारे सियन स्ट्रीट लाइट वाले वाहन को चलाते पहुंच गये। उनकी टीम के सदस्यों में किशन यादव रविंद्र नामदेव राजू यादव और अन्य नगर पालिका के कर्मचारियों का भी सहयोग रहा। सबसे बड़ी बात होने दर्जनों काम को छोड़कर अजय बंजारे नेखुद मोर्चा संभाल लिया , यहाँ तक कि खुद ही नगर पालिका परिषद का वाहन भी चलाते हुए दिखे।

विदित हों कुछ दिनों से नगर और आसपास की स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से नही जल रही थी,जिसको देखते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ने अपने नगर पालिका की टीम के साथ सुबह से बावाकुटी अम्मू खान घर से लेकर खैरहा तक और भारत माता चौक से लेकर टेंगनापाली तक कि सभी स्ट्रीट लाइटों को जलाने के लिए मोर्चा संभाला तो जिसे देखकर सारंगढ़ में जनता का दिल एक बार फिर अजय के लिए बाग़ बाग़ हों गया है।

Recent Posts