11 लाख की ठगी करने वाला उप्र से गिरफ्तार, प्रभारी टीकाराम खटकर की बड़ी कार्रवाई…

सारंगढ़। प्रार्थी कैलाश प्रसाद मेहर पिता गंगा प्रसाद मेहर उम्र 60 कनकबीरा द्वारा चौकी कनकबीरा से विगत 8 माह पूर्व प्रार्थी के मोबाईल में मैक्स लाईफइनश्युरेंस कंपनी का प्राधिकृत अधिकारी बता कर इंनश्युरेस मैच्युरीटी का 45 लाख रूपये दिलाने का लालच देकर धीरे धीरे पीडित से विभिन्न शुल्को के नाम से कुल 11 लाख रूपये की ठगी करने का रिपोर्ट दर्ज कराने पर चौकी कनकबीरा में अपराध कमांक 495/24 धारा 420 भादवि कायम कर अज्ञात मोबा. धारको आरोपी की पतासाजी की जा रही थी । मामले की गंभीरता को देख पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने चौकी प्रभारी कनकबीरा के नेतृत्व में साइबर व पुलिस चौकी कनकबीरा के स्टाफ के साथ में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
विदित हो कि – टीम के द्वारा अपुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी स्नेहिल साहु के मार्गदर्शन व डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा की निगरानी में टीम के द्वारा हरिद्वार, दिल्ली, गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में संदेहीयों की पता साजी कर कई स्थानो में छापेमारी की गई । इस अभियान में बैंक खातो की जांच, मोबाईल नंबरों के विश्लेषण कर एक आरोपी सागर जाटव को गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर उप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के मोबाईल धारको से फोन में बात कर उनसे बीमा कंपनी से पैसा निकलवाने के लिए रकम मांग कर रूपये की ठगी करना बताया। उक्त कार्यवाही में सहा.उपनिरीक्षक टीकाराम खटकर प्रभारी कनकबीरा, स.उपनिरीक्षक चक्रधर सिंह राठौर साइबर सेल, प्रधान आरक्षक भीम सिंह सिदार, धनेश्वर उराव, दिगंबर पटेल का विशेष योगदान रहा ।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

