छत्तीसगढ़:इस सडक पर मिले 22 गायों के शव, वाहन से फेंकने और तस्करी की आशंका, मंत्री ने कही यह बात…

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में गोवंशों की मौत का सिलसिला था थमने का नाम नहीं ले रहा है. लवन के ग्राम मरदा के एक घर में बंद किए जाने से मृत मिले गोवंशों के बाद अब गातापार-कोसमंदी मार्ग पर मवेशियों का शव मिला है, जिनकी संख्या 22 बताई जा रही है.
ये है मामला
पलारी विकासखंड के गातापार-कोसमंदी मार्ग पर बाहर से लाकर 22 गायों के शवों को फेंकने का मामला सामने आया है. यहां पर आज सुबह 24 गाय पाई गई थी, जिसमें से 2 जिंदा घायल अवस्था में मिलने पर उनका इलाज किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि देर रात सुनसान रास्ते का फायदा उठा कर सड़क में गायों को फेंक कर कोई चला गया है.
यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि गायों की तस्करी के दौरान तस्करों ने मृत होने पर गायों के शवों को यहां फेंक दिया होगा. बहरहाल गायों की मौत और मिले शवों पर पलारी पुलिस जांच कर रही है.
इस वजह से हुई है मौतें
वहीं जिला प्रशासन के तरफ से पशुधन चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ.नरेंद्र सिंह ने कहा कि गतापार-कोसमंदी मार्ग पर किसी ने वाहन से लाकर 24 गायों को फेंका है. जिसमें से 2 जीवित मिली हैं, जिनका इलाज किया गया है. एक की हालत ठीक है, जबकि एक घायल अवस्था में है. वहीं 22 गायों की मौत हो गई. जिसका पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया है. मौत के कारणों पर कहा कि छोटे सी जगह पर रखने के कारण मौत की घटना हुई है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि छोटी जगहों पर जानवरों को न रखें.
कांग्रेस के विधायक उम्मीदवार रहे शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि गतापार में 22 गायों की मौत बहुत दुखद और अमानवीय घटना है, कांग्रेस सरकार में जब गोठान की व्यवस्था थी तब कभी ऐसी घटना नहीं हुई. लेकिन भाजपा की सरकार ने गोठान जैसी व्यवस्था को बंद कर दिया, जिसके कारण अब गायों की मौत हो रही है.
मंत्री ने दिया ये जवाब
मंत्री टंक राम वर्मा ने गायों की रक्षा के लिए किसानों को खुद सामने आना पड़ेगा. हमें गायों की रक्षा के लिए स्वयं में जागरूकता लानी पड़ेगी. गाय गौरी और गंगा इस देश की विरासत, संस्कृति और जिम्मेदारी है. सभी से आग्रह करूंगा कि सभी अपनी गौ का ध्यान रखें. घर में रखें,घर में पालें, किसी भी हालात में लावारिश न छोड़ें, जिससे सड़क पर हादसा हो. कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि गौठान तो कांग्रेस सरकार के समय से ही बंद हो गया था, केवल गठन के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है. उनके कार्यकाल में भी इसी तरह से गायों की मौत होती थी और घूमती थीं.
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

