मैगी खाने के बाद 25 वर्षीय युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम….

n625734813172316737996697f21af10369e017885406d1ce05b607e5a658ac2ea2a467a584e7e20cbf869f

 

मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक के परिजनों के मुताबिक, उसने मैगी खाई थी, जिससे शायद फूड पॉइजनिंग हो गई। हालांकि मौत की वास्तविक वजह के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

परिजनों ने दावा किया है कि अगर पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह भोजन में शामिल मैगी पाई जाती है तो वे संबंधित कम्पनी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

जानकारी के मुताबिक राघौगढ़ निवासी 25 वर्षीय हेमंत कुमार मीना को स्वास्थ्य खराब होने के बाद बुधवार-गुरुवान दरमियानी रात लगभग 2 बजे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में हेमंत की ईसीजी की जा रही थी, इसी दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से कुछ ही घंटों पहले हेमंत ने अपने घर में भोजन किया था, जिसमें बड़ी मात्रा मैगी शामिल थी। परिजनों को आशंका है कि मैगी की गुणवत्ता खराब रही होगी, इसी वजह से खाना जहर में तब्दील हो गया और हेमंत की मौत हो गई। चिकित्सकों ने हेमंत के शव का पोस्टमार्टम कराया है, रिपोर्ट आने के बाद वजह साफ हो जाएगी।

हेमंत के परिजन इस घटना के बाद स्वाभाविक रूप से दुखी और भावुक नजर आए। बताया जा रहा है कि हेमंत नौकरी की तलाश में जुटा हुआ था। परिजन जल्द ही उसका विवाह करने की तैयारी में जुटे हुए थे। इससे पहले ही घर का बड़ा बेटा काल के गाल में समां गया।

Recent Posts