मैगी खाने के बाद 25 वर्षीय युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम….
मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक के परिजनों के मुताबिक, उसने मैगी खाई थी, जिससे शायद फूड पॉइजनिंग हो गई। हालांकि मौत की वास्तविक वजह के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
परिजनों ने दावा किया है कि अगर पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह भोजन में शामिल मैगी पाई जाती है तो वे संबंधित कम्पनी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
जानकारी के मुताबिक राघौगढ़ निवासी 25 वर्षीय हेमंत कुमार मीना को स्वास्थ्य खराब होने के बाद बुधवार-गुरुवान दरमियानी रात लगभग 2 बजे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में हेमंत की ईसीजी की जा रही थी, इसी दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से कुछ ही घंटों पहले हेमंत ने अपने घर में भोजन किया था, जिसमें बड़ी मात्रा मैगी शामिल थी। परिजनों को आशंका है कि मैगी की गुणवत्ता खराब रही होगी, इसी वजह से खाना जहर में तब्दील हो गया और हेमंत की मौत हो गई। चिकित्सकों ने हेमंत के शव का पोस्टमार्टम कराया है, रिपोर्ट आने के बाद वजह साफ हो जाएगी।
हेमंत के परिजन इस घटना के बाद स्वाभाविक रूप से दुखी और भावुक नजर आए। बताया जा रहा है कि हेमंत नौकरी की तलाश में जुटा हुआ था। परिजन जल्द ही उसका विवाह करने की तैयारी में जुटे हुए थे। इससे पहले ही घर का बड़ा बेटा काल के गाल में समां गया।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
